
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसानों, व्यापारियों आदि की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से बुधवार को पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि पार्सल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलथान से और नकहा जंगल से हर बुधवार को चलेगी।
पार्सल स्पेशल ट्रेन चलथान से चलकर जबलपुर कानपुर सेंट्रल ऐशबाग गोमतीनगर मल्हौर होकर नकहा जंगल पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से पार्सल स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा।