प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

लखनऊ के पीजीआई इलाके में 10 मार्च को बाइक सवार तीन युवकों ने एक किशोरी को अगवा कर छेड़खानी की और मोबाइल लूट लिया। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए थे। किसी तरह किशोरी घर पहुंची।

चार दिन बाद जब परिजनों ने मोबाइल के बारे में पूछा तब किशोरी ने आपबीती सुनाई। पीजीआई पुलिस ने लूट की जगह मोबाइल चोरी की मामूली धारा में केस दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की। 

ये भी पढ़ें – राजस्थान में नौ साल तक काम करने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय 29,600, यूपी में भी उठी मांग

ये भी पढ़ें – 18 हजार रोडवेज कर्मियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, आठ हजार तक बढ़ेगा वेतन

घटना की जानकारी के बाद अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि मंगलवार देर रात ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इनमें निगोहां का आकाश रावत, ब्रजेश रावत और अनुपम कोरी है। किशोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। मूलरूप से हरदोई निवासी किशोरी परिजनों के साथ पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन इलाके में रहती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.