प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गाजीपुर थाने में रियल एस्टेट फर्म संचालक ने चार लोगों पर 76 लाख रुपये ऐंठने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने मकान बेचने के नाम पर रकम ली थी।

इंदिरानगर सहारा शॉपिंग सेंटर में अनिल कुमार सिंह की छाया डवलपमेंट के नाम से फर्म है। अनिल के मुताबिक, इंदिरानगर के अमराई में एक मकान खरीदने को लेकर मनोज कुमार सिंह से बात हुई थी। सौदा तय होने के बाद अनिल ने टुकड़ों में मनोज के साथ बेटे शुभम सिंह, योगेश और बेटी प्रतिभा सिंह के खाते में 76 लाख रुपये जमा कर दिए। पांच लाख रुपये रजिस्ट्री के वक्त देने की बात हुई थी। रजिस्ट्री न करने पर ठगी का पता चला। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – जातीय समीकरण के चक्कर में अटकी भाजपा की टीम, प्रदेश स्तर से भेजे गए पैनल पर केंद्र में चल रहा मंथन

ये भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ के दरबार में 100 बार दर्शन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

इसके अलावा सीतापुर के नारायन नगर निवासी शुभांशु बाजपेई ने कृष्णानगर कोतवाली में होम्सवर्ल्ड इंफ्रा के निदेशक सुजीत कुमार और उमेश अरोड़ा से कुछ समय पहले छह लाख रुपये देकर प्लॉट बुक किया था। न प्लॉट मिला और न ही रकम वापस मिली।

पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। आदेश होने पर कृष्णानगर पुलिस ने कंपनी के निदेशक सुजीत कुमार उत्तम और उमेश अरोड़ा पर केस दर्ज कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.