संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 16 Mar 2023 12:46 PM IST

माफिया अतीक अहमद

माफिया अतीक अहमद
– फोटो : amar ujala

विस्तार

माफिया अतीक अहमद का नाम लेकर खादी ग्राम उद्योग के पूर्व उपाध्यक्ष नटवर गोयल से 60 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर कॉल करने वाले ने प्रयागराज के उमेश पाल जैसे अंजाम भुगतने की धमकी दी। नटवर गोयल ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगा रही है।

गोमतीनगर के विवेकखंड निवासी नटवर गोयल के मुताबिक, चार मार्च की दोपहर एयरपोर्ट जाते समय एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना परिचय मो. इम्तियाज के रूप में दिया। उसने 60 लाख की रंगदारी की मांग की। साथ ही खुद को माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया। कॉलर ने धमकाया कि अगर रकम नहीं दी तो प्रयागराज के उमेश पाल जैसा हाल होगा।

ये भी पढ़ें – जनता की अदालत में एलडीए अफसर ने बुजुर्ग फरियादी को जड़ा थप्पड़, गाल के पास मांस फटा

ये भी पढ़ें – राजस्थान में नौ साल तक काम करने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय 29,600, यूपी में भी उठी मांग

आरोपी ने खुद को प्रयागराज के करेली का रहने वाला बताया। मंगलवार को नटवर गोयल ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि इम्तियाज पहले भी उनको फोन कर धमका चुका है पर उन्होेंने गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी ने जब उमेश पाल की हत्या का जिक्र करते हुए धमकाया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.