
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेंट्रल बार के चुनाव पर हो रहे विरोध को दरकिनार करते हुए एल्डर्स कमेटी ने बुधवार को वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। नई कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदान 27 अप्रैल को होगा। मतगणना व परिणामों की घोषणा 28 अप्रैल को होगी। यह जानकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीएन श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने के लिए बुधवार को हुई कमेटी सदस्यों की बैठक में नामित सदस्य सरोज कुमार शुक्ला, मोहम्मद इदरीश, अर्चना सिंह चौहान, राम कुमार यादव एवं अजय कृष्ण पांडेय मौजूद रहे। चर्चा के बाद एकमत होकर कमेटी ने बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम का एलान किया। चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 मार्च को होगा। बार एसोसिएशन के सदस्य 16 फरवरी से 2 मार्च के बीच अपना चंदा जमा कर सकते हैं।
चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 27 से 29 मार्च को सुबह 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। नाम वापसी 30 व 31 मार्च को और नामांकन पत्रों की जांच तीन व चार अप्रैल को होने के बाद वैध प्रत्याशियों के नामों की सूची पांच अप्रैल को चस्पा होगी। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि नयी कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदान 27 अप्रैल को प्रात: नौ बजे से सांय पांच बजे तक होगा।