
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
लखनऊ में बिजनौर के आर्यकुल फार्मेसी कालेज के बी-फार्मा अंतिम साल के छात्र सुनील कुमार (24) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव बिजनौर थाने से चंद कदमों की दूरी पर औंधे मुंह कीचड़ में निर्वस्त्र पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि सुनील की हत्या कर शव को फेंका गया है। वहीं देर शाम को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
मूल रूप से सिद्घार्थनगर के चिलिहया के कदवा गांव निवासी जगदीश प्रसाद का बेटा सुनील कुमार बिजनौर के आर्यकुल फार्मेसी कॉलेज से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। पास में ही एक कमरा किराए पर लेकर रहता था। कमरे में उसके अलावा बहराइच निवासी दोस्त राममूर्ति रहता था। राममूर्ति के मुताबिक सुनील शराब पीने का आदी था।