ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजली संगठनों की हड़ताल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बातचीत के रास्ते खुले हैं लेकिन जनता को जानबूझकर कर परेशान करने वाले तत्वों के साथ सख्ती बरती जाएगी। बिजली आपूर्ति बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। उनकी सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी। इसके लिए सभी जिलों के डीएम का सहयोग लिया जा रहा है। वहीं नेशनल ग्रिड से जुड़े कार्यालय में बृहस्पतिवार रात 11 बजे के बाद सिस्टम ठप करने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति फिलहाल हमारे नियंत्रण में है। प्रदेश में चार हजार मेगावाट सरप्लस आपुर्ति है। छोटी मोटी घटना के अलावा कुछ भी नही है। विद्युत प्रवाह बना हुआ है। जनता से अपील की कि ये चुनौती की घड़ी है संयम बनाए रखें। जो कर्मचारी सरकार के साथ है अपनी सेवा देना चाहता है उसे कोई रोके ना इसका ध्यान जनप्रतिनिधि रखे। हमारे काम मे विध्न डालने वाला को ऐसा करने से रोके जहां विद्युत प्रवाहित न हो। लाइन में फाॅल्ट करने वालों जंगल  आकाश, पाताल से में भी खोज निकालेंगे। हमारे कार्य मे अलग अलग नौ संगठन जो हमारे साथ है हम उनको धन्यवाद करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.