पिटाई की वायरल हुई तस्वीर

पिटाई की वायरल हुई तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिजली उपकेंद्रों पर स्लोगन लिखा रहता है ‘उपभोक्ता देवो भव:’, यानी उपभोक्ता देवता के समान है। हालांकि, फैजुल्लागंज उपकेंद्र के घूसखोर कर्मचारी इनका ही अपमान कर रहे हैं। बुधवार को ऐसे दो मामले सामने आए।

पहली घटना में कर्मचारियों ने रिश्वत की डील का वीडियो बनाने पर मां-बेटे को पीट दिया। इतना ही नहीं उपकेंद्र में रखे रुपये जमीन पर फेंककर दोनों पर लूट करने का फर्जी मामला बनाने की भी साजिश की। दूसरे उपभोक्ता से भी घूसखोरी की बात का वीडियो बनाने पर मारपीट की गई। पीड़ित ने एक्सईएन से शिकायत करने के साथ पुलिस को तहरीर दी है।

फैजुल्लागंज उपकेंद्र पर बुधवार दोपहर 12:30 बजे इलाके में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ पहुंची। बुधवार तड़के घर में पकड़ी गई बिजली चोरी के मामले को लेकर दोनों जेई सुरेश कुमार मौर्या और एसडीओ दीपेेंद्र सिंह से मिलने आए थे। संविदा कर्मचारी कुलदीप और अनिरुद्ध इन्हें जेई के कक्ष में ले गए। दोनों ने एक लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा कराने की सलाह दी। कर्मचारी जब महिला से घूस की डील कर रहे थे, तब उनका बेटा मोबाइल से इसका वीडियो बना रहा था। यह देख संविदाकर्मी भड़क गए और जेई के कमरे में ही दोनों की पिटाई शुरू कर। अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल हो गए और महिला के बेटे से मोबाइल छीन लिया। संविदाकर्मी दोनों को पीटते हुए बिलिंग केंद्र ले गए और उपभोक्ताओं की ओर से जमा किए गए बिल के रुपये कक्ष में बिखेर दिया। इसका मकसद मां-बेटे पर कैश लूटने का फर्जी मामला बनाने की साजिश थी। इसके बाद दोनों को उपकेंद्र से भगा दिया गया। मामले का वीडियो वायरल होने पर मामले की जानकारी हुई।

उधर, फैजुल्लागंज उपकेंद्र के उपभोक्ता मिथलेश कुमार ने बताया कि 35 हजार रुपये का बिल बकाया रहने पर बुधवार सुबह बिजली विभाग की टीम उनका कनेक्शन काट मीटर उखाड़ ले गई। मामले को लेकर वह सुबह 9:30 बजे जेई के कक्ष पहुंचे तो संविदा कर्मचारी कुलदीप और अनिरुद्ध ने एक लाख रुपये घूस देने की बात कही। मिथलेश बातचीत का वीडियो बनाने लगे तो संविदाकर्मी उनका मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। मिथलेश ने एक्सईएन को पत्र देकर इसकी शिकायत करने के साथ मड़ियांव थाने में तहरीर भी दी है।

एसडीओ-जेई ने नहीं दी जानकारी

सीतापुर रोड खंड के एक्सईएन मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं से मारपीट की दो घटनाएं हुईं, लेकिन एसडीओ, जेई ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी। एक उपभोक्ता मिथलेश ने शिकायत पत्र दिया है। दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। वीडियो में संविदाकर्मी कुलदीप महिला व लड़के की पिटाई कर रहा है, जो निंदनीय है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.