
सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : अमर उजाला
प्रदेश सरकार हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करेगी। इसके तहत मिर्जापुर, मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल में एक-एक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। इसकी घोषणा अगले वित्त वर्ष के लिए लाए जाने वाले बजट में होने की पूरी संभावना है। इसके लिए प्रस्ताव भी मंगा लिए गए हैं।
वर्तमान में प्रदेश में तीन मंडल मिर्जापुर, मुरादाबाद और देवीपाटन ऐसे हैं, जहां एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। इससे यहां के विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र प्रस्तुत होने वाले बजट में इन मंडलों में विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ दिए जा सकते हैं।
बेसिक स्कूलों में स्थापित होंगी स्मार्ट क्लास
उत्तर प्रदेश अगले वित्त वर्ष में पीएम श्रीयोजना भी लागू करेगा। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना होगी। केंद्र और राज्य के 60 व 40 प्रतिशत राशि की साझेदारी से चलने वाली इस योजना के लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है।
आईटीआई का बड़े पैमाने पर होगा उच्चीकरण
टाटा के सहयोग से चलने वाली आईटीआई उच्चीकरण योजना भी आगामी बजट में प्रमुखता से स्थान पाएगी। इसमें आईटीआई को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से आकार दिया जाएगा, ताकि यहां से निकलने वाले युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके। इस मद में सरकार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान कर सकती है।