रायबरेली। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अयोध्या रूट की आठ ट्रेनों को रूट डायवर्जन के चलते रायबरेली से दौड़ाया जाएगा। ये गाड़ियां बाराबंकी, अयोध्या कैंट और अकबरपुर की बजाए प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली के रास्ते दौड़ेंगी। आठ दिन तक तीन ट्रेनें लगातार प्रभावित रहेंगी तो बाकी रेलगाड़ियां हफ्ते में एक-दो दिन चलेंगी।

ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस, धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 18 से 25 मार्च तक रायबरेली के रास्ते चलेगी। टाटा नगर से अमृतसर जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस 20 व 22 मार्च को, अमृतसर से टाटा नगर जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस 22 व 24 मार्च को, ओखा से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 मार्च को, कामाख्या से गांधीधाम जाने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस 22 मार्च को, गांधीधाम से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 18 मार्च को रायबरेली के रास्ते चलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

साढ़े तीन घंटे देर से आई त्रिवेणी एक्सप्रेस

शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस शनिवार को साढ़े तीन घंटे देर से आई। सहारनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल दो-दो घंटे विलंब से आई। इससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल पौन घंटे विलंब से आई। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट हो रही हैं। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.