खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बुधवार को निर्माणाधीन पुुल की देखरेख में लगे युवक को जेसीबी ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के समय जेसीबी चालक ईयरफोन लगाए था। घटना से परिजनों ने आक्रोश है। परिजनों ने जेसीबी चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पड़ताल कर रही है।

शिवपुरी गांव निवासी रूपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू (42) बिश्वनाथ खेड़ा गांव के पास लोकनिर्माण विभाग की ओर से बसहा नाले पर बन रहे पुल व सड़क निर्माण कार्य की देखरेख करता था। बुधवार सुबह 8.30 बजे पिंटू बाइक से निर्माणाधीन पुल पर आकर खड़ा हुआ था। उस समय चालक जेसीबी से गिट्टी समेत अन्य सामग्री पुल में डाल रहा था।

बताते हैं कि जेसीबी का चालक ईयरफोन लगाए था। इस वजह से उसे जेसीबी ने पीछे पिंटू के खड़े होने की जानकारी नहीं हो सकी। गाड़ी बैक करते ही जेसीबी की टक्कर लगने से पिंटू जमीन पर गिर पड़ा और जेसीबी का पहिया उस पर चढ़ गया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग गया।

युवक की मौत से पिता मनमोहन, मां कुसुमा सिंह, पत्नी रागिनी, पुत्री सौम्या, नब्या, अनन्या, अंतिमा, बेटा चाहत बेहाल हैं। पिता का कहना है कि जेसीबी चालक ने उसके बेटे की हत्या की है। मामले में कार्रवाई हो। थानेदार देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.