नए ईवी खरीदने पर नहीं देना होगा टैक्स व पंजीकरण शुल्क

14 अक्तूबर 2025 तक ईवी गाड़ियों पर छूट की व्यवस्था लागू रहेगी

माई सिटी रिपोर्टर

लखनऊ। गत वर्ष 14 अक्तूबर के बाद से जिन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक, कार आदि खरीदे हैं, उन्हें रोड टैक्स व पंजीकरण फीस का पैसा वापस किया जाएगा। यह पैसा उनके खाते में जल्द ही भेज दिया जाएगा। लखनऊ में ऐसे वाहन स्वामियों की संख्या पांच हजार से अधिक है, जिन्हें रकम लौटाई जाएगी।

जबकि अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉलिसी लागू होने के बाद यह सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि ई-वाहन खरीद चुके लोगों के खाते में जल्द ही छूट का पैसा पहुंचेगा। यह छूट उन वाहन स्वामियों को मिलेंगी, जिन्होंने 14 अक्तूबर 2022 के बाद ई बाइक और कार खरीदी हैं। छूट के नाम पर जो पैसा वापस बैंक खाते में आएगा, उसमें रोड टैक्स के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल होगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने ईवी खरीदने वालों को छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी है। परिवहन विभाग को एनआईसी को पत्र भेजकर साॅफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। छूट बाइक, थ्री व्हीलर और चार पहिया वाहन मालिकों को मिलेगी।

इतनी मिलेगी छूट

एआरटीओ ने बताया कि एक लाख रुपये तक की ई-बाइक खरीदने पर 8000 रुपये टैक्स और 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस की छूट मिलेगी। जबकि 10 लाख तक के चार पहिया वाहन खरीदने पर एक लाख रुपये टैक्स और 600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस नहीं चुकानी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.