हादसे के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान
मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम, गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली-डीह। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एएसपी की गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीह थाना क्षेत्र के इटहा मजरे बेतौरा गांव निवासी सुखई प्रजापति (65) की मिल एरिया थाना क्षेत्र के पतुरियन का पुरवा गांव में ससुराल है। शाम करीब तीन बजे टेंपो से उतरकर सुखई पैदल ससुराल जा रहा था। अमावां चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर सिधौना के पास एएसपी नवीन कुमार सिंह की गाड़ी से सुखई को टक्कर लग गई। एएसपी ने गाड़ी के पीछे लगी स्कॉर्ट से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही एएसपी ने एक आरक्षी को मृतक बुजुर्ग के घर पहुंचकर हादसे की जानकारी दिलवाई।
थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के पोते बृजेश की तहरीर पर एएसपी की गाड़ी यूपी 32ईजी 1472 के अज्ञात चालक पर सड़क दुर्घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि हादसे के बाद एएसपी ने बुजुर्ग को अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। केस दर्ज करा दिया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।