एलडीए का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लोगों को नक्शे के नाम पर डराकर अवैध वसूली कर रहा था। इसे लेकर एलडीए में कई शिकायतें भी आईं, जिनकी जांच हुई और आरोप सही पाए गए। इसके बाद शुक्रवार को एलडीए वीसी ने नोटिस सर्वर पद पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए में नोटिस सर्वर पद पर तैनात मुकेश कुमार भारती के खिलाफ लोगों से पैसे वसूलने की कई शिकायतें आई थीं। उनमें एलडीए में ही सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात अरुण कुमार साह ने बीते वर्ष मुकेश कुमार भारती के खिलाफ लिखित शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि मुकेश ने अर्जुनगंज के ग्रीन सिटी स्थित उसके घर जाकर परिवारीजनों से मकान का नक्शा दिखाने को कहा और धमकाते हुए अलग से मुलाकात करने की बात कही थी। उक्त प्रकरण में मुकेश ने अधिकारियों के सामने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी थी। गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद श्रवण नायक द्वारा भी मुकेश के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उसने जेल रोड स्थित आनन्द नगर निवासी उनके परिचित के घर जाकर मकान का नक्शा दिखाने को कहा और धमकी देकर पांच हजार रुपये वसूल लिये।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.