– अलीगंज थाने में कंपनी की निदेशक ने की शिकायत

माई सिटी रिपोर्टर

लखनऊ। रूद्राक्ष क्रिएशंस कंपनी की निदेशक सुमन अग्रवाल ने लेखा प्रबंधक दीपक शर्मा व उसके भाई पर 1.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का केस अलीगंज थाने में दर्ज कराया है।

प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, जानकीपुरम की सुमन अग्रवाल की कंपनी फ्लैक्स, बोर्ड, साइनेज, लाइटिंग व संबंधित एडवरइटाइजिंग के सामानों की आपूर्ति करती है। गोमतीनगर का दीपक शर्मा माल खरीदने, बेचने, स्टाफ मैनेजमेंट, लेखा प्रबंधन का कार्य करता था। सुमन के मुताबिक, दीपक ने अचानक 15 फरवरी से आना बंद कर दिया। कॉल करने पर दीपक ने काम न करने की बात कही। साथ ही ई-मेल, टैली के पासवर्ड देने से इनकार कर दिया। सामान व रिकाॅर्ड का मिलान करने पर 1.5 करोड़ की हेराफेरी सामने आई। आरोप है कि दीपक व उसके भाई एक साल से दस्तावेजों में हेरफेर कर रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.