– छत्तीसगढ़ पुलिस ने घोषित कर रखा था 5 हजार का इनाम

– सुपारी लेकर बिलासपुर में कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी का किया था कत्ल

– बीकेटी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पकड़ा

– वाराणसी, प्रयागराज और छत्तीसगढ़ में दर्ज हैं 19 मुकदमें

संवाद न्यूज एजेंसी

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार पांच हजार के इनामी शूटर संदीप यादव उर्फ पप्पू दाढ़ी को बीकेटी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुपारी लेकर कत्ल करता है। वाराणसी, प्रयागराज और छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट और हत्या की कोशिश के 19 मुकदमे दर्ज हैं।

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि अस्ती मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास से दबोचा गया आरोपी संदीप वाराणसी का रहने वाला है। बिलासपुर के एसपी ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी की सूचना बिलासपुर पुलिस को दे दी गई है। डीसीपी ने बताया कि संदीप यादव ने 14 दिसंबर 2022 को बिलासपुर में कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री संजू त्रिपाठी की सुपारी लेकर हत्या की थी। इसके बाद से वह फरार था। संजू हत्याकांड में छत्तीसगढ़ पुलिस पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

17 साल पहले माघमेले में हुए संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड में था शामिल

आरोपी संदीप यादव 10 फरवरी 2006 को प्रयागराज के हंडिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सुलतानपुर से संत ज्ञानेश्वर की हत्या में भी शामिल रहा था। संत ज्ञानेश्वर माघमेला में अंतिम स्नान के बाद पूरे काफिले के साथ वाराणसी के लिए निकला था। इस दौरान स्वचालित हथियारों से लैस शूटरों ने चंद पलों में ज्ञानेश्वर की गाड़ी को निशाना बनाते हुए सैकड़ो गोलियां बरसा दी थीं। इसमें संत ज्ञानेश्वर के साथ मौजूद पुष्पा, पूजा, नीलम, गंगा, ओमप्रकाश, रामचंद्र, मिथिलेश की जान चली गई थी, जबकि दिव्या, मीरा, संतोषी, अनीता, मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घटना के संबंध में संत ज्ञानेश्वर के भाई देवरिया निवासी इंद्रदेव तिवारी ने सुल्तानपुर के पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू समेत अन्य को नामजद किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.