– बैकुंठधाम के पास घटना, दोस्त की मदद के लिए जा रहा था गोमतीनगर

– पीएसी कर्मी का इकलौता बेटा था हनी

संवाद न्यूज एजेंसी

लखनऊ। हजरतगंज स्थित बैकुंठ धाम के पास कुत्ते को बचाने में स्कूटी सवार छात्र पुत्तल उर्फ हनी थापा (18) अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मामूली रूप से जख्मी हुआ है। छात्र अपने एक दोस्त की मदद के लिए गोमतीनगर जा रहा था।

महानगर स्थित 35 बटालियन में तैनात अजय थापा मेस में ड्यूटी करते हैं। वह महानगर कॉलोनी में पत्नी सरोज देवी, दो बेटियाें के साथ रहते हैं। हनी पीएसीकर्मी अजय का इकलौता बेटा था। घरवालों ने बताया कि हनी राजस्थान में एक निजी स्कूल से दसवीं का छात्र था। एग्जाम के बाद छुट्टी पर घर आया हुआ था। मंगलवार रात उसके एक दोस्त की गाड़ी खराब हो गई थी। मदद मांगने पर हनी अपने एक साथी को लेकर स्कूटी से गोमतीनगर के लिए निकला था।

बैकुंठधाम के पास अचानक स्कूटी के सामने एक कुत्ता आ गया। इसे बचाने के लिए हनी ने ब्रेक लगाया तो स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी हनी को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी सांसें उखड़ गईं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed