रायबरेली। शहर से सटे अकबर कछुवाह (मटिहा) स्थित बेशकीमती जमीन को कूटरचना व धोखाधड़ी से हथियानेे के मामले में पुलिस ने गुरुवार रात लखनऊ से तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

जगतपुर के उंडवा गांव निवासी कुंवर मोहित सिंह का आरोप है कि उसकी बुआ लजीत कौर केे नाम दर्ज सदर तहसील के अकबरपुर कछवाह स्थित भूमि को लखनऊ केे हजरतगंज स्थित डालीबाग निवासी कुंवर सुरेंद्र सिंह, कुंवर जगजीत सिंह, कुंवर राज सिंह ने तहसील कर्मियों व अन्य लोगों के साथ मिलकर कूटरचना कर धोखाधड़ी से अपने नाम दर्ज कराया।

इसके बाद प्लाटिंग कर जमीन बेच दी। मामले में पुलिस ने सुरेंद्र, राज, जगजीत के अलावा उदयवीर सिंह, बृजेंद्र सिंह, जगबीरी कौर, सुभाषिनी, शिव बहादुर, रामनरेश कुशवाहा, रन्नू मौर्या, सुधा सोनी, रंगनाथ मिश्रा, हासिम अली, शीला, दिनेश कुमार मौर्या, आशापाल, राजन, कुलदीप कुमार जौहरी, शिवशंकर पाल, लल्जावती, परशुराम मिश्रा, अजय कुमार शुक्ला, रिचा अवस्थी, श्रवण कुमार दीक्षित, शेरू, अभिषेक श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, कौशल कुमार, मोनिका श्रीवास्तव, अंकित, रेणुका श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद पाठक, सरिता, राकेश बहादुर, शैलेंद्र यादव समेत 71 लोगों के खिलाफ कूटरचना व धोखाधड़ी से जमीन हथियाने का केस दर्ज किया था।

सदर कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार रात लखनऊ पहुंचकर तीन सगे भाइयों कुंवर सुरेंद्र सिंह, कुंवर जगजीत सिंह, कुंवर राज सिंह को बटलर रोड डालीबाग स्थित आवास सेेे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पकड़कर पुलिस कोतवाली पहुंची और पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.