रायबरेली। साधन सहकारी समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव चिह्न आवंटन के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। पदों पर एक-एक दावेदार होने के कारण 119 समितियों में निर्विरोध चुनाव होना तय है, जबकि 41 समितियों में सदस्य पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में 18 मार्च को मतदान होगा।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सुरेंद्र मौर्या ने बताया कि गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 41 समितियों में 18 मार्च को मतदान के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।

परशदेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, छतोह क्षेत्र में पांच समितियों में चुनाव की नौबत नहीं आई है। साधन सहकारी समिति छतोह, साधन सहकारी समिति बेवल व साधन सहकारी समिति नसीराबाद में मतदान होगा। तीनों समितियों में दो-दो सदस्यों के लिए 18 मार्च को मतदान कराया जाएगा।

डीह प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को चुनाव चिह्न बांटे जाएंगे। किसी को शेर, घोड़ा तो किसी को कार और अलमारी चुनाव चिह्न मिले। तीन समितियों टेकारी दादू, डीह और मऊ में सात सदस्यों के लिए मतदान होगा। बीडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि आठ समिति में केवल तीन समितियों की सात सीटों पर चुनाव होगा।

डलमऊ प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र की 12 समितियों के लिए 113 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। तीन लोगोंं ने नामांकन वापस ले लिया। 110 उम्मीदवार अब मैदान में हैं। एडीओ सहकारिता प्रवीण मिश्रा ने बताया कि सात समितियों में निर्विरोध चुनाव तय है। पांच समितियों के छह वार्ड में चुनाव कराया जाएगा। चार समितियों में एक-एक वार्ड व एक समिति के दो वार्ड सदस्य को लेकर मतदान 18 मार्च को होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.