रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बालिकाओं की पांच टीमों ने दमखम दिखाया।

दोपहर में शुरू हुए लीग मैचों के बाद स्टेडियम की खेलो इंडिया सेंटर टीम और शिवगढ़ टीम फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जबरदस्त रहा, लेकिन खेलो इंडिया सेंटर की टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता में वैदिक इंटर काॅलेज, महात्मा गांधी इंटर काॅलेज एवं स्टेडियम-बी टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खेलो इंडिया सेंटर की टीम और उप विजेता शिवगढ़ की टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने पुरस्कृत किया।

विजेता टीम में रिया सोनकर, पूजा, रिया पाल, पलक, संजना, सुनैना, निर्जला, रिती सोनी, कोमल, राधिका, कुमकुम, उप विजेता टीम में रिमझिम, महक, मीना, अनुष्का, सोनालिका, पलल्वी, सोनाली, स्वाती, रिया राठौर, तुलसी, सबा परवीन शामिल रहीं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में उन बालिका खिलाड़ियों की माताओं को भी सम्मानित किया गया, जिनका चयन स्पोटर्स हॉस्टल में हुआ है या फिर उन्होंने खेलकूद में नाम रोशन किया है। सम्मानित होने वाली माताओं में जया विक्रम, सुमन सोनी, कुसमा देवी, सुमन यादव आदि शामिल रहीं। संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर किरन कुमारी, अशोक कुमार सोनकर, मो. अबु यूसुफ, नरेश कुमार निषाद आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.