जगतपुर (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आने वाले राजकीय हाईस्कूल को मंगलवार शाम जेसीबी से ढहा दिया गया। इस विद्यालय का निर्माण तीन साल पहले ही कराया गया था। भवन में अभी तक कक्षाएं नहीं चल रही थीं।
जगतपुर के रोझइया भीखमशाह में कंपोजिट विद्यालय के निकट राजकीय हाईस्कूल का निर्माण करीब तीन साल पहले कराया गया था। निर्माण पर करीब 66 लाख रुपये खर्च हुए थे। डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री योगी ने भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया था।
इसमें कक्षाएं शुरू होतीए इसके पहले ही यह विद्यालय गंगा एक्सप्रेसवे की सीमा में आ गया। प्रशासन की अनुमति के बाद इसे गिरा दिया गया। हाईस्कूल की कक्षाएं कंपोजिट विद्यालय के दो कक्षों में चल रही हैं।
प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने बताया कि देर शाम डीआईओएस का आदेश मिला, जिसके बाद गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों की निगरानी में भवन को ढहा दिया गया। एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्र ने बताया कि यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से भवन की अनुमानित लागत तय की गई है। विद्यालय भवन के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। मुआवजे की धनराशि मिलने पर शिक्षा विभाग विद्यालय का भवन बनवाएगा।