लखनऊ। बुरा न मानो होली है…कहकर एक दूसरे को रंग और गले लगाते लोग, आज न छोड़ेंगे…जोगीरा सारा रा रा…., बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…जैसे गीत, कहीं दुकानों पर तो कहीं गली-मोहल्लों में बजते माहौल में होली की मस्ती को और बढ़ा रहे थे। सभा-समितियों-संस्थाओं की ओर से होलिकोत्सव का आयोजन सोमवार को दिनभर चला। बाजारों में भी होली खेली गई। वहीं रात को 12.30 बजे से होलिका दहन शुरू हुआ।

चौक माॅर्निंग वॉकर एसोसिएशन ने मनाई होली

चौक में सोमवार सुबह लोहिया पार्क में चौक मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन की ओर से होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. नीरज बोरा, बिंदु बोरा, अनुराग मिश्रा समेत एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उषा अग्रवाल, अजय कपूर, गोल्डी रस्तोगी समेत अन्य मौजूद रहे।

भोजपुरी समाजः फगुआ लोक गायन से सजा उत्सव

भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से फगुआ लोक गायन एवं जोगिरा का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान छठ घाट पर किया गया। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय की मौजूदगी में लोक गायक एसपी चौहान, संजय यादव, अनिता मिश्रा, अवधेश, अंजू भारतीय समेत अन्य ने फगुआ गाकर अबीर गुलाल से होली खेली।

महाकाल का फलों के रस से अभिषेक

होलिकोत्सव का आयोजन राजेन्द्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में भी हुआ। सबके स्वस्थ रहने और मंगल की कामना से विशेष रूप से फलों के रस से अभिषेक किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा की अगुवाई में सोमवारीय अनुष्ठान सूर्योदय से पहले ही शुरू हो गए थे। उज्जैन की तर्ज पर राजेन्द्र नगर महाकाल में भी विभिन्न अवसरों पर भस्म आरती की जाती है। भक्तों ने होली खेले मसाने में, कशी में खेले, घाट में खेले भजन भी गाया।

आकाशवाणी में आधी दुनिया के पूरे रंग

रंगोत्सव और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आकाशवाणी लखनऊ में कवयित्री गोष्ठी आधी दुनिया के पूरे रंग का आयोजन किया गया। सरिता निर्झरा, पूनम सिंह, मनीषा चौधरी, निवेदिता श्रीवास्तव, संध्या सिंह ने महिला सशक्तीकरण के विविध रंगों से परिपूर्ण रचनाएं पढ़ीं।

गोमा की आरती, गुलाल अर्पित कर रंगोत्सव की शुरुआत

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को श्री मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से आदि गंगा मां गोमा की आरती 11 वेदियों से महंत देव्यागिरी ने की। इसके बाद मां गोमती को गुलाल अर्पित किए गए।

बाजारों की रौनक में पर्व का उल्लास

कपड़े हों या पिचकारी और रंग की दुकानें या फिर मिठाई-नमकीन की दुकानें। देर रात तक बाजारों में रौनक दिखी। अमीनाबाद से लेकर चौक, हजरतगंज से लेकर आलमबाग तक, गोमतीनगर या फिर निशातगंज और महानगर तक, हर तरफ बाजार में खरीदार नजर आए। कपड़े, रंग-पिचकारी के साथ-साथ गिफ्ट हैंपर की खूब बिक्री हुई। फुटपाथ पर लगी दुकानें हों या फिर शो रूम, हर दुकान को ग्राहक खूब मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.