संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 03 Mar 2023 08:05 PM IST
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने चार लोगों के खाते में सेंध लगाते हुए 3.49 लाख रुपये निकाल लिए। नाका के कुंडरी रकाबगंज के नवीन अवस्थी के मुताबिक, गूगल सर्च से कोरियर कंपनी का बनकर हासिल कर कॉल की। कॉल उठाने वाले एप डाउनलोड कराया और खाते से 99,999 रुपये निकाल लिए। गोमतीनगर के विवेकखंड में उदित नारायण गिरी रहते हैं। उनके मुताबिक भीम एप का क्यूआर कोड काम नहीं कर रहा था। इंटरनेट से नंबर हासिल कर कॉल की थी। फोन उठाने वाले ने उनके खाते से दो बार में 99,956 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार स्थित यमुना अपार्टमेंट निसासी ओम प्रकाश के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर 49,500 रुपये और अलीगंज के सेक्टर-सी के बख्श सिंह के खाते से 99,999 रुपये निकाल लिए। (संवाद)