संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 03 Mar 2023 12:31 AM IST
डलमऊ (रायबरेली)। घर में चोरी करने के शक में महिला को कमरे में बंद कर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर पिटाई की गई। बृहस्पतिवार को पीड़िता ने मिठाई दुकानदार और उसके बेटों पर मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलियापुर मजरे सरायं दिलावर निवासी ममता पत्नी जितेंद्र ने बताया कि मुराईबाग कस्बा निवासी मिठाई व्यापारी के घर पर झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी। बृहस्पतिवार को व्यापारी और उसके घरवालों ने चोरी का आरोप लगा कर उसे कमरे में बंद किया।
फिर हाथ-पैर बांधकर डंडों से पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुई। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर बाहर आई। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मिठाई दुकानदार विशुनचंद जायसवाल, उसके बेटे शैलेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार और सरिता, पारुल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।