संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 07 Mar 2023 07:15 AM IST

सदर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ चार युवकों को दबोचा

रायबरेली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पांच दिन पहले मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत के 13 मोबाइल, 50 हजार कीमत का लैपटॉप बरामद किया।

सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र मेंं लालगंज तिराहा स्थित मनोज साहू की मोबाइल की दुकान से एक मार्च को चोरी हो गई थी। सदर कोतवाल संजय त्यागी ने सोमवार तड़के करीब पांच बजे सुभाष नगर से चोरी की घटना में शामिल चार युवकों को दबोच लिया। इसमें उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के कंचन नगर निवासी नीरज कश्यप, अमन, राकेश कुमार, औरेया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पिपरौला सिंह गांव निवासी सोनू को पकड़ा गया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए युवकों की पहचान की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

सीओ ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से चोरी किए गए 13 मोबाइल, एक लैपटॉप और 1600 रुपये की नकदी बरामद की गई है। घटना में प्रयुक्त एक कार भी कब्जे में ली गई है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने सिविल लाइंस में एक घर से नकदी-जेवरात चुराया था। सोने की कील को बेचकर आपस में पैसा बांटकर खर्च कर दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed