लखनऊ। जालसाजों ने केजीएमयू के डॉक्टर के खाते पर दो लोन करा लिए, जबकि डॉक्टर ने कोई लोन नहीं कराया। इसकी जानकारी उनको सिविल स्कोर चेक करते समय हुई। डॉक्टर ने चौक थाने में केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के मुताबिक, पीर बुखारा अलि हाइट्स बिल्डिंग निवासी डॉ. अविनाश कुमार केजीएमयू में मेडिसन विभाग में जूनियर रेजिडेंट है। डॉ. अविनाश के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सिविल वेबसाइट पर स्कोर चेक कर रहे थे। इसमें 642 दिखाया, जबकि पिछले साल अगस्त में सिविल स्कोर 773 था। पड़ताल में सामने आया कि किसी ने पैन व आधार कार्ड पर लोन कराया है। क्रेडिट कार्ड हासिल कर लाखों रुपये खर्च कर दिये, लेकिन किस्त नहीं जमा की। इसके कारण सिविल स्कोर खराब हो गया। (माई सिटी रिपोर्टर)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.