रायबरेली। जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन शनिवार सुबह खराब हो गई। इससे एक्सरे जांच कराने आए मरीजों को वापस कर दिया गया। करीब 100 मरीज को जांच कराने के लिए भटकना पड़ा। सोमवार तक मशीन के ठीक होने की उम्मीद है।
जिला अस्पताल में फ्री जांच करने के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई है। इस मशीन में रोजाना 100 से अधिक मरीजों का एक्सरे किया जाता है। शनिवार सुबह आठ बजे मशीन को ऑन करने का प्रयास किया गया, लेकिन मशीन ऑन नहीं हुई। मशीन का मुख्य कंप्यूटर खराब हो गया।
उधर, सुबह 8 बजे से पहले ही जांच कराने के लिए मरीजों की लाइन लग चुकी थी।काफी प्रयास के बाद भी जब मशीन चालू नहीं हुई तो मरीजों को लौटा दिया गया। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन अचानक खराब हो गई। उसे ठीक कराने के लिए लखनऊ से इंजीनियर बुलाए गए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि सोमवार को मरीजों को जांच के लिए परेशान न होना पड़े।
एक और डिजिटल एक्सरे मशीन की डिमांड की
एक्सरे मशीन के खराब होने के बाद रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन और मरीजों की सुविधा को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने एक और डिजिटल एक्सरे मशीन की डिमांड की है। एक्सरे की दो मशीनें लगने से मरीजों को जांच जल्द हो सकेगी। लोगों को घंटों लाइन में नहीं खड़े रहना पड़ेगा।