रायबरेली। जिले से होकर निकले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेब अब ज्यादा ढीली होगी। क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। एक अप्रैल से नई दरें लागू होंगी। जिले से होकर निकलने वाले करीब एक लाख छोटे और भारी वाहनों के चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

जिले से रायबरेली-प्रयागराज, रायबरेली-जौनपुर, रायबरेली-सुल्तानपुर, रायबरेली-बांदा, रायबरेली-लखनऊ हाईवे निकले हैं। इन हाईवे पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इसमें अब दरों की बढ़ोतरी की जाएगी। 25 मार्च को संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद एक अप्रैल से नई दरें लागू किए जाने की संभावना है। बढ़ी हुई दरों के बाद कार, हल्के, भारी समेत सभी वाहनों के लिए टोल की दरें बढ़ जाएंगी। सभी टोल प्लाजा पर अलग-अलग दरों पर टैक्स वसूला जा रहा है। मौजूदा समय में जो टैक्स लिया जा रहा है, उसमें पांच फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है।

मौजूदा समय वसूला जा रहा टोल टैक्स

वाहन के प्रकार एक बार का टैक्स आने-जाने का टैक्स

कार, जीप, वैन, हल्के वाहन 20 35

हल्के वाणिज्यिक वाहन या मिनी बस 35 55

बस, ट्रक (दो एक्सल) 75 115

वाणिज्यिक वाहन (तीन एक्सल) 120 180

हैवी कंट्रक्शन मशीनरी 145 215

(नोट-रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर ऊंचाहार में बने टोल पर लिया जाने वाला टोल टैक्स)

एक अप्रैल से लागू हो सकती नई दरें

सभी टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की प्रक्रिया उच्चस्तर पर चल रही है। उम्मीद है कि पांच से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

-एसबी सिंह, पीडी, एनएचएआई रायबरेली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.