संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 07 Mar 2023 07:15 AM IST
जगतपुर (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रेन की चपेट में आने से 12 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि दो मवेशी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ब्लॉक के अधिकारियों ने मवेशियों के शवों को दफन कराया। पशुपालन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में नाराजगी रही। धोबहा रेलवे क्राॅसिंग के निकट 14 मवेशी रेलवे ट्रैक पर खड़े थे। इसी दौरान रायबरेली से ऊंचाहार जा रही ट्रेन ने मवेशियों को टक्कर मार दी। इससे 12 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं दो मवेशी घायल हुए। धोबहा ग्राम प्रधान शकुंतला की सूचना पर बीडीओ हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
पशुपालन विभाग के दो संविदा कर्मी मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने ग्राम प्रधान शकुंतला से बातचीत करने के बाद शवों को दफन करवाया। पशु पालन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी रही। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि टीम मौके पर गई थी। घायल मवेशियों का इलाज किया गया है।