रायबरेली। निकाय चुनाव से पहले शहर के विकासकार्यों में तेजी आएगी। पार्कों में न सिर्फ ओपेन जिम की सुविधा मिलेगी चौराहों की सूरत भी बदली नजर आएगी। 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले बजट को हरी झंडी मिल गई है। इस हफ्ते बजट आने पर कार्यों का खाका तैयार करके विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे।

नगर पालिका क्षेत्र के 34 मोहल्लों में ढाई लाख की आबादी रहती है। लोगों के घूमने-फिरने के लिए यूं तो 68 पार्क हैं, लेकिन यह बदहाल हैं। किसी भी पार्क में अब तक ओपेन जिम की सुविधा नहीं है। अब 20 पार्कों में ओपेन जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे यहां आने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

शहर के जिला अस्पताल, घंटाघर, सिविल लाइंस, सारस होटल, पुलिस लाइंस समेत अन्य चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पालिका अधिकारियों के मुताबिक 15वें वित्त आयोग से इन कार्यों को कराने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। जल्द ही बजट मिल जाएगा।

खस्ताहाल सड़कों की होगी मरम्मत

शहर में तमाम ऐसी सड़कें हैं, जो खस्ताहाल हैं। काफी समय से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। अब बजट मिलने पर पालिका की ओर से खस्ताहाल सड़कें चिह्नित कर मरम्मत करवाई जाएगी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

नाला-नालियों का होगा निर्माण कार्य

शहर क्षेत्र में कुछ ऐसे मोहल्ले हैं, जहां पर नाली और नालों का निर्माण नहीं है। इस वजह से जलभराव रहता है। खासकर बारिश के समय में जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले बजट से नाली-नालों का निर्माण भी कराया जाएगा।

15 से 18 मार्च के बीच तक 15वें वित्त आयोग से नगर पालिका रायबरेली को शासन से ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे। इस धनराशि से पार्कों में ओपेन जिम की सुविधा कराई जाएगी। साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने, खस्ताहाल सड़कों का निर्माण समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। नाली-नालों का निर्माण भी कराया जाएगा। बजट मिलने पर विकास कार्यों का पूरा खाका तैयार कराया जाएगा।

डॉ. आशीष कुमार सिंह, ईओ, नगर पालिका परिषद रायबरेली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed