संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 15 Mar 2023 06:14 PM IST
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खाते में सेंध लगाते हुए 2.11 लाख रुपये निकाल लिए। आलमबाग के पुराना सरदारीखेड़ा निवासी शमीमा के अनुसार, 11 मार्च को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद खाते से 1.31 लाख रुपये निकाल लिए। ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी की अरसिया रहमान के खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। उनके अनुसार, 13 मार्च को घासमंडी स्थित एचडीएफसी के एटीएम बूथ में रुपये निकालने गई थी। बूथ में मददगार बनकर जालसाज ने डेबिट कार्ड बदल लिया था। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी के गोमती एन्क्लेव में रोहित बोबल को कॉल कर ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद गोपनीय जानकारी जुटाकर खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए। वह एचसीएल टेक में काम करते हैं। (संवाद)