संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 04 Mar 2023 09:44 AM IST
रायबरेली। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अभियान चलाकर 12 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। 45 वाहनों का चालान किया गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही बिना परमिट की लग्जरी बस का चालान किया। इस दौरान 13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह व यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की। शहर के सिविल लाइन में यात्री कर अधिकारी ने दिल्ली से वाराणसी जा रही लग्जरी बस को रोककर चेक किया। बस का परमिट मानक के अनुरूप नहीं मिरा।
बस का चालान करके 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने जिलेभर में 12 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर थानों में खड़ा करा दिया। कागजात व अन्य कमियां मिलने पर 45 वाहनों का चालान कर करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।