लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के निकट दुग्ध वाहन की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। उधर, पिता बृजेश सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

पिता ने बेटे के शव को सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का भी विरोध किया। सीओ महिपाल पाठक के समझाने पर पिता राजी हुए। सीओ ने कहा कि पिता की तहरीर के मुताबिक केस दर्ज किया जाएगा।

उन्नाव जिले के गांव कोरारी थाना माखी निवासी प्रद्युम्न सिंह उर्फ नितिन (28) कार से बुधवार को रायबरेली की तरफ आ रहे थे। मधुकरपुर गांव के पास सामने से आ रहे दुग्ध वाहन ने कार को टक्कर मार दी।

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक दुग्ध वाहन लेकर फरार हो गया। युवक यहां बसंतपुर कठोइया के बनपुरवा में अपनी मौसी के यहां रहकर रायबरेली रोड पर ढाबा संचालित करता था।

बुधवार को ही उसकी मौसेरी बहन की विदाई हुई थी। हादसे से शादी समारोह में मातम का माहौल पसर गया। हादसे के बाद पिता बृजेश सिंह, मां मुन्नी सिंह सहित अन्य परिवारीजन रो-रोकर बेहाल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.