संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 19 Mar 2023 06:26 PM IST

– पानी में नशीली दवा देकर किया गलत काम

– फोटो बनाकर डेढ़ साल से कर रहा था शोषण

संवाद न्यूज एजेंसीलखनऊ। गुडंबा इलाके में रहने वाली किशोरी से उसके भाई के दोस्त ने पानी में नशीली दवा देकर दुराचार किया और फोटो बना ली। इसके बाद फोटो के बल पर डेढ़ साल तक शोषण करता रहा। शनिवार को किशोरी ने गुडंबा थाने में केस दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गुडंबा के कुर्सी रोड इलाके में 17 वर्षीय किशोरी परिवार संग रहती है। किशोरी के मुताबिक, मोहल्ले में ही मोहित नाम का युवक रहता है। मोहित की दोस्ती किशोरी के बड़े भाई से थी। करीब डेढ़ साल पहले मोहित ने पानी में नशीली दवा देकर उससे दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा। लोकलाज के चलते किशोरी चुप रह गई। आरोप है कि 15 फरवरी की दोपहर किशोरी घर पर अकेली थी। मोहित नशे की हालत में पहुंचा और चाकू की नोक पर गलत काम किया। आरोपी की हरकतों से किशोरी मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी। उसकी हालत देख घरवालों ने पूछताछ की तो किशोरी ने आपबीती बताई। किशोरी और उसके परिजनों ने बातचीत करने की कोशिश की तो मोहित धमकाने लगा। आजिज आकर किशोरी ने शनिवार को गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इंस्पेक्टर नीतिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.