रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त हो और अध्यापकों की लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 13 मार्च से चलना था, लेकिन पहले दिन किसी अधिकारी के न मिलने से मंगलवार और बुधवार को चार विकास क्षेत्रों के लगभग 125 विद्यालयों में निरीक्षण कराया गया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने एक साथ निरीक्षण किया।

मंगलवार को शिवगढ़ और जगतपुर विकास क्षेत्र, बुधवार को ऊंचाहार और अमावां विकास क्षेत्र में निरीक्षण हुए। इसी तरह आगे भी हर रोज दो-दो विकास क्षेत्रों में एक साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों को भेजा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में एक साथ निरीक्षण हो सकें। किस विकास क्षेत्र में किन-किन विद्यालयों का निरीक्षण होना है, इसकी जानकारी निरीक्षण वाले दिन सुबह दी जाती है।

दो दिन में हुए चार विकास क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान नौ लोग उपस्थित रहे, जिनमें एक प्रधानाध्यापक, दो अनुदेशक एवं छह शिक्षा मित्र शामिल हैं। हालांकि अभी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष निरीक्षण अभियान 31 मार्च तक चलेगा। निरीक्षण आख्या संकलित होने के बाद गैरहाजिर लोगों पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.