रायबरेली। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूलों में नए शिक्षासत्र में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। दो स्कूलों में पहले से बेटियां इंटर की पढ़ाई कर रही है।
आठ स्कूलों में हॉस्टल बनाने का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। तीसरी किस्त मिलते के बाद काम पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद बेटियों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिल जाएगी।
जिले में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल संचालित हैं। ये स्कूल अब तक कक्षा आठ तक संचालित हैं। शासन की मंशा है कि बेटियों को इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा दी जाए। पूर्व में ऊंचाहार और हरचंदपुर में हॉस्टल बनवाने के बाद छात्राओं को नजदीक के इंटर कॉलेजों में दाखिला कराकर आवासीय शिक्षा दिलाई जा रही है।
जिले के महराजगंज, जगतपुर, डीह, सलोन, अमावां, दीनशाह गौरा, डलमऊ और खीरों में हॉस्टल बनाने का काम चल रहा है। यह काम उत्तर प्रदेश स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (यूपी सिडको) को दिया गया है। निर्माण एजेंसी ने दो किस्तें खर्च करके 80 प्रतिशत से अधिक काम पूरा करा दिया है। तीसरी किस्त की डिमांड की गई है। बजट मिलते ही हॉस्टल के भवनों के पूरा होते ही छात्राओं को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
नजदीक के इंटर कॉलेजों में पढ़ेंगी और हॉस्टल में रहेंगी बेटियां
कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की पढ़ाई नजदीक के इंटर कॉलेजों में करेंगी। कस्तूरबा स्कूलों में निर्माणाधीन हॉस्टलों में छात्राओं को आवासीय सुविधा मिलेगी। पढ़ाई के लिए उन्हें नजदीक के इंटर कॉलेजों में जाना पड़ेगा, क्योंकि अब तक किसी भी कस्तूरबा स्कूल में एकेडमिक भवन का निर्माण नहीं हुआ है।
शिवगढ़ में बनेगा हॉस्टल व एकेडमिक भवन
कस्तूरबा स्कूल शिवगढ़ में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई करने के लिए छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सुविधा देने के लिए हॉस्टल के साथ ही एकेडमिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया है। उधर छतोह में जमीन की व्यवस्था होने के बाद निर्माण एजेंसी ने हॉस्टल बनाने के लिए किस्त की डिमांड कर दी है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों के आठ हॉस्टलों का काम पूरा कराया जा रहा है। छतोह के लिए जमीन मिलने के बाद किस्त की डिमांड की गई है। शिवगढ़ में हॉस्टल व एकेडमिक भवन बनवाने का काम शुरू करा दिया गया है।
– सुभाष श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, यूपी सिडको
जिले के दो कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं का कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में दाखिला कराया गया है। आठ हॉस्टलों को पूर्ण कराया जा रहा है। इसी सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
– शीवेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी