संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 14 Mar 2023 12:45 AM IST

विजयभान।  फाइल फोटो

विजयभान।  फाइल फोटो

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक का शव नलकूप की कोठरी के अंदर फंदे से लटका मिला। पिता जब नलकूप पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। कुंडी खोली तो शव लटका मिला। भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया है। उसने एक युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पूरे भगन मजरे पोखरनी गांव निवासी विजयभान (19) हाईस्कूल तक पढ़ाई करने के बाद घर वालों के साथ खेती करता था। रविवार को करीब चार बजे वह घर से निकला था। उसके बाद लौटकर नहीं आया। घर वालों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उसका पिता जब नलकूप पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। कुंडी खोलकर देखा तो विजयभान का शव फंदे से लटका मिला। इससे घर वालों में रोना पिटना मच गया। मृतक के भाई तेजभान सिंह ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन करके अपने कारखाने पर बुलवाया था, जहां चार-पांच लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव ट्यूबवेल की कोठरी के अंदर लटका दिया।

भाई ने बताया कि आरोपियों के परिवार की एक लड़की से विजयभान का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते उसे रास्ते से हटा दिया गया। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.