संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 13 Mar 2023 12:46 AM IST

डीह (रायबरेली)। विद्युत वितरण खंड सलोन के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार की अगुवाई में रविवार को कई मोहल्लों में छापा मारा गया। इस दौरान नौ घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई, वहीं बकाया बिजली का बिल न जमा करने पर 22 लोगों के कनेक्शन काटे गए।

एक्सईएन ने बताया कि रामलीला डीह, सामानी मोहल्ला व अंसारी मोहल्ले में छापा मारा गया। सात लोग बिजली का बिल जमा किए बिना ही कनेक्शन दोबारा जोड़कर बिजली जला रहे थे।

इसके अलावा एक उपभोक्ता के यहां बिना कनेक्शन के बिजली जल रही थी। एक घर में मीटर बाईपास करके बिजली की हो रही चोरी पकड़ी गई। मऊ गांव में 22 लोगों के कनेक्शन काटे गए। अवर अभियंता शिव केसरी ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली थाने में तहरीर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.