– पीड़ित ने दर्ज कराई इंदिरानगर थाने में एफआईआर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। पांच साल तक लिवइन में रहने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इस दौरान गर्भपात भी कराया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो जान से मारने की धमकी दी। युवती ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया
प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर के संदना निवासी युवती इलाके के कांशीराम काॅलोनी में रहती है। युवती के मुताबिक, उसकी दोस्ती पांच साल पहले टिकारी निवासी अतुल प्रजापति से हुई थी। दोनों करीब पांच साल तक लिवइन में रहे। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। गर्भपात कराने के लिए अतुल व उसके परिवारीजनों ने दबाव बनाया। विरोध पर मारापीटा और गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद उसे घर से भी निकाल दिया और शादी से इनकार कर दिया।
मंगेतर ने मां के बहाने घर बुलाकर किया दुष्कर्म
लखनऊ। मड़ियांव के पल्टन छावनी में रहने वाले युवक अजहरूद्दीन उर्फ अजहर पर उसकी मंगेतर ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।
युवती के मुताबिक, उसका निकाह पल्टन छावनी निवासी अजहरूद्दीन से तय हुआ था। कुछ दूरी पर घर होने के कारण अक्सर युवती अजहर की मां व बहन के बुलावे पर आती-जाती थी। एक दिन अजहर ने कॉल कर कहा कि मां व बहन मिलने के लिए बुला रही हैं। युवती घर पहुंची तो अजहर अकेला था। उसने कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गई। आरोप है कि अजहर ने दुष्कर्म किया। होश में आने पर विरोध जताया तो निकाह होने का झांसा देकर पांच साल तक शोषण करता रहा।
युवती के मुताबिक, आरोपी ने गर्भपात कराने को कहा। विरोध पर निकाह तोड़ने की धमकी दी। करीब सालभर पहले पेय पदार्थ में दवा मिलाकर गर्भपात करा दिया। शिकायत पर उसकी पिटाई की। थाने में गुहार लगाने पर समझौता करा दिया गया। इस दौरान जल्द ही निकाह करने को तैयार हो गया, लेकिन सालभर तक टालमटोल के बाद इनकार कर दिया। उसकी मां व बहन ने भी अजहर का पक्ष लिया। आजिज आकर युवती ने केस दर्ज कराया। (माई सिटी रिपोर्टर)