संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 11 Mar 2023 12:28 AM IST

बछरावां-महराजगंज। एसओजी और पुलिस टीम ने चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बछरावां क्षेत्र में संरक्षित पशुओं की तस्करी हुई थी। केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश हो रही थी। मंगलवार रात सूचना मिली थी कि अघौरा बार्डर के पास गो तस्कर छिपे हैं।

इस सूचना पर एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह, बछरावां कोतवाल नारायण कुशवाहा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के खैरहना निवासी मो. इमरान व शहर क्षेत्र के आजाद नगर निवासी सलीम को पकड़ लिया।

दोनों तस्करों के बाएं पैर में गोली लगी है। इलाज करानेे के बाद दोनों को जेल भेेज दिया गया।उधर, महराजगंज कोतवाली पुुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लखनऊ जिले के बाजारखाला थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज कर्बला रोड निवासी इमरान, सहादतगंज थाना क्षेत्र के बुनियाद बाग निवासी हिलाल को पकड़ा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.