शहीद पथ पर हादसे और ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ शिकंजा कसेगा। साथ ही ऑटो चालकों पर भी रोक लगाई जाएगी। रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने पॉलीटेक्निक, शहीद पथ पर अभियान चलाकर 250 से ज्यादा ई-रिक्शे जब्त किए।एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा प्रतिबंधित मार्गों पर अभियान जारी रहेगा।

कई महीनों पहले ई-रिक्शा को मेट्रो रूट समेत 11 मार्गों पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। कई बार लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन शिकायतें दूर होने का नाम नहीं ले रहीं थीं। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहीद पथ पर भी ई-रिक्शा तो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऑटो को भी परमिट नहीं है। ऐसे में ई-रिक्शा पर शिकंजा कसा जाएगा। ऑटो पर रोक लगाई जाएगी। एडीसीपी ने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे पर रविवार सुबह अराजकता फैला रहे 250 से ज्यादा ई-रिक्शा को जब्त कर पॉलीटेक्निक ग्राउंड पर खड़ा करवा दिया गया। शहीद पथ पर भी अभियान चलाया गया। कई ई-रिक्शा सीज किए गए, तो अन्य को नोटिस देकर छोड़ा दिया।

इन मार्गों पर है प्रतिबंधित-हजरतगंज के आसपास का इलाका

-बंदरियाबाग चौराहा

-अमौसी से बाराबिरवा (आने-जाने वाले मार्ग)

– अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्ती चौराहा(आने-जाने वाला मार्ग)

-कमता, शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड शहीद पथ तक(आने-जाने वाला मार्ग)

-बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलीटेक्निक चौराहे तक(आने-जाने वाले मार्ग)

-अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक (मेट्रो रूट के आने जाने वाले मार्ग पर )



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.