संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 11 Mar 2023 09:01 PM IST

– दो साथी नामजद, हिरासत में

संवाद न्यूज एजेंसी

लखनऊ। वजीरगंज स्थित डालीगंज रेलवे लाइन पर लहूलुहान मिले फर्नीचर कारीगर वकील अहमद (24) की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस नामजद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

डालीगंज के सरायड डोर वाली गली में वकील अहमद अपने परिवार संग रहता था। नासिर के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले के फरीद और फहीम उसके भाई वकील को घर से बुला ले गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों फिर से वकील को बुलाने घर पहुंचे। परिजनों ने वकील के नंबर पर कॉल की तो फोन पुलिस वालों ने उठाया। जानकारी दी कि वकील घायल अवस्था में डालीगंज रेलवे लाइन पर मिला था। उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले में शुक्रवार देर रात वकील के भाई ने फहीम व फरीद पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक की जांच में युवक की मौत हादसा लग रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.