रायबरेली। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चारों केंद्रों में शनिवार को बहिष्कार की वजह से काम धीमा रहा। शत प्रतिशत परीक्षकों की उपस्थिति में महज 16,541 कॉपियां ही जांची जा सकी हैं।

परीक्षकों से मोबाइल जमा कराए गए। माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर काफी शिक्षकों के बहिष्कार और नारेबाजी से काम दो घंटे काम प्रभावित रहा।

शहर में राजकीय इंटर काॅलेज (जीआईसी), राजकीय बालिका इंटर काॅलेज (जीजीआईसी) को इंटरमीडिएट और महात्मा गांधी इंटर काॅलेज (एमजीआईसी), वैदिक इंटर काॅलेज को हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। चारों केंद्रों पर लगभग 3.20 लाख कॉपियां आई हैं, जिन्हें जांचने के लिए 1,771 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

पहले दिन कॉपियां जांचने का काम काफी सुस्त रहा। सिर्फ एमजीआईसी में सबसे ज्यादा कॉपियां जांची गईं। कॉपियां जांचने जीआईसी कुुछ बेहतर रहा, लेकिन जीजीआईसी और वैदिक में सबसे ज्यादा खराब स्थिति रही। किस केंद्र पर कितने परीक्षकों ने काम किया, इस बारे में उपनियंत्रकों ने कोई जानकारी नहीं दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.