अमावां-खीरों (रायबरेली)। जिले में शनिवार को बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि चार महिलाओं समेत पांच लोग झुलस गए। किसान की मौत से परिजनों में रोना पिटना मच गया।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही गांव निवासी पप्पू सिंह (44) शनिवार दोपहर दो बजे खेतों में परिवार के लोगों और एक मजदूर के साथ मटर की फसल की कटाई करा रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से पप्पू, उसकी पत्नी रूपरानी (42), श्यामकली (30), मंजू (24) और गांव की रहने वाली श्रीमती (50) झुलस गईं। सभी को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पप्पू ने दम तोड़ दिया। थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से किसान की मौत हुई, जबकि चार लोग झुलसे हैं।

उधर, बिहार प्रांत के नेवादा जिले के सादीपुर गांव निवासी लालजीत (27) अपने 40 साथियों के साथ खीरों क्षेत्र के डुमटहर गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर ईंट की पथाई का काम कर रहा था। इस दौरान बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। अन्य श्रमिक तो भट्ठे पर बने कमरों में चले गए, जबकि बिजली गिरने से लालजीत झुलस गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.