संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 04 Mar 2023 09:43 AM IST
रायबरेली/जगतपुर। जगतपुर ब्लाॅक संसाधन केंद्र में पार्टी मनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक नेताओं ने भी मामले की शिकायत की। हेडमास्टर और कार्यालय के तीन कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। बीईओ का कहना है कि जवाब मिलने के बाद कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
मामले में वायरल वीडियो के साथ शिक्षक नेता भानु प्रताप सिंह व बृजेश प्रजापति ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। इसमें बताया कि कार्यालय अवधि के दौरान परिसर में शराब पी जाती है।
जगतपुर की खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मामले में प्राथमिक विद्यालय भीख के प्रधानाध्यापक हृदयेश कुमार, कार्यालय के लिपिक राजेंद्र सिंह, कार्यालय सहायक शुभेंद्र पाल, अनुचर जेपी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।