संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 17 Mar 2023 12:46 AM IST
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बेकाबू वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर पट्टी निवासी बलवंत (30) रात करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था।
रायबरेली-सलोन राजमार्ग पर मेजरगंज के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे बलवंत की मौके पर मौत हो गई। युवक हेलमेट लगाए था, लेकिन वाहन की टक्कर से हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गया।
दरोगा नितिन मलिक ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हादसे की जांच की। युवक कहां जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं हो पाई। अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।