रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के नथुवापुर गांव स्थित बाग में रविवार को बुुुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों ने एक के बाद एक कई लोगों को काटा। हमले में करीब 25 लोग घायल हो गए। इसमें से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नथवापुर गांव निवासी बुजुर्ग श्यामलाल का शनिवार रात निधन हो गया था। रविवार सुबह परिजन और नाते-रिश्तेदार शव का अंतिम संस्कार करने गांव के बाहर बाग में पहुंचे थे। इस दौरान मधुमक्खियों का झुंड आ गया। लोगों ने धुआं जलाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया। इस पर मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों को काटना शुरू कर दिया।
इससे वहां पर भगदड़ मच गई। परिजन, नाते-रिश्तेदार और ग्रामीण शव बाग में ही छोड़ भाग गए। मधुमक्खियों के हमले में हर्षित शर्मा, अभय वर्मा, संतोष कुमार, अर्जुन, अर्जुन पुत्र संतदीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ.आरएस पटेल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में जख्मी पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के घाव हैं। अब सभी की हालत बेहतर है। वहीं जितेंद्र, मोहन, दिनेश, अर्जुन, रामफेर समेत 20 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे। सभी जान बचाकर मौके से भाग निकले। मधुमक्खियों के शांत होने पर बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार किया गया।