खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। हमले में परिवहन विभाग के बर्खास्त परिचालक की मौत हो गई, जबकि खीरों थाने के उपनिरीक्षक समेत 30 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए छह लोगों का सीएचसी में भर्ती कराया गया। कुछ ने झोलाछाप से इलाज कराया। पुलिस कर्मियों ने आग जलाकर किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया।

खीरों कस्बा निवासी राजकुमार बजाज (67) रायबरेली डिपो में परिचालक के पद से बर्खास्त हो गया था। इसके बाद से वह खीरों थाने के बगल में स्थित जमुनाबाग में बैठकर थाने में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखता था।

जमुनाबाग में कई पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते लगे थे। दोपहर करीब तीन बजे अचानक मधुमक्खियां भड़क गईं। मधुमक्खियों ने एक के बाद एक लोगों को दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया। लोग बचने के लिए थाने की ओर से भागे तो मधुमक्खियाें का झुंड वहां भी पहुंच गया। पुलिसकर्मियों व फरियादियों को काटा। इससे वहां पर भगदड़ मच गई।

मधुमक्खियों के हमले में बर्खास्त परिचालक राजकुमार के अलावा लाला खेड़ा गांव निवासी राजकुमार (40), कांति देवी (38), लक्ष्मी (18), दुर्गेश (40), दिनेश (52), ओम प्रकाश (26), उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के जिंदाखेड़ा मजरे गुलरिहा की रहने वाली मुन्नी सिंह (71), ग्रेसी सिंह (16), सेवनपुर निवासी आकाश (14), खीरों थाने में उपनिरीक्षक मो. हनीफ समेत करीब 30 लोग घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने धुआं कर किसी तरह मधुमक्खियाें को भगाया।

गंभीर रूप से घायल बर्खास्त परिचालक राजकुमार बजाज, मुन्नी सिंह, दुर्गेश, लक्ष्मी, कांति देवी, राजकुमार, आकाश को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। थानेदार देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि मधुुमक्खियों के हमले में एक बुुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि अन्य लोग जख्मी हुए हैं।

पूरे शरीर में लिपट गईं थीं मधुमक्खियां

राजकुमार के पूरे शरीर में मधुमक्खियां लपट गईं थीं। वह जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन मधुमक्खियों का उग्र रूप देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। लोग खुद भागकर अपनी जान बचाते रहे।

मधुमक्खियों के हमले में पिता-पुत्र घायल

डलमऊ। सीएचसी डलमऊ में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में पिता-पुत्र घायल हो गए। जहांगीराबाद गांव निवासी सुरेंद्र कुमार अपने पिता सुखलाल के साथ सीएचसी इलाज कराने आया था। इस दौरान मधुमक्खियों ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। हमले में पिता-पुत्र जख्मी हो गए। घायल पिता-पुत्र का सीएचसी में इलाज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed