संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 14 Mar 2023 12:47 AM IST

हत्या का आरोपी वीरेंद्र लोधी। -संवाद
डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में किशोर को मारकर फेंके जाने के मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया और फिर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। डीह थाना क्षेत्र के बरांवा गांव में 16 वर्षीय युवक का शव 12 मार्च को खेत में मिला था। शव की पहचान प्रेम कुमार के रूप में की गई थी। पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही आरोपी वीरेंद्र लोधी निवासी अलीपुर चकरई थाना गदागंज को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रेम उसकी भांजी से फोन पर बात करता था। पहले मना किया, लेकिन न मानने पर खेत में बुलाकर डंडे से पिटाई करने के बाद गला दबाकर मार दिया। एसओ प्रवीर गौतम ने बताया कि अदालत में आरोपी को पेश करने के बाद जेल भेजा गया। संवाद