
रायबरेली में घंटाघर चौराहा के पास दुकान से पिचकारी खरीदते लोग। -संवाद
रायबरेली। फिजा में होली का रंग चढ़ चुका है। हर कोई होली के उल्लास व उमंग में डूबा नजर आ रहा है। फिजा में होली का रंग व तराने घुल गए हैं। रंग बरसे भीगे चुनरवाली…..होली खेले रघुवीरा……जैसे गीतों की धूम हर तरफ सुनाई देने लगी है। सोमवार को बाजार में पर्व के लिए खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। कपड़े, क्राकरी के अलावा बेकरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। अब मंगलवार को होलिका दहन के बाद बुधवार को हर कोई रंग डूबा दिखेगा। हर तरफ रंगोत्सव की धूम है। घरों में गुझिया आदि बननी शुरू हो गई है। शहर के सब्जी मंडी, कैपरगंज, सुपर मार्केट, सराफा बाजार, रेलवे स्टेशन रोड समेत अन्य बाजारों में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। कपड़े, पिचकारी और रंगों के साथ खाने-पीने की वस्तुएं भी खूब खरीदी गईं। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में चिप्स, पापड़ और नमकीन खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। चिप्स और पापड़ की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। हर बार की तरह इस बार भी दुकानों पर रेडीमेड गुझिया की खूब डिमांड रही। हर किसी ने गुझिया खरीदने में रुचि दिखाई। कुछ लोगों ने गुझिया बनाने के लिए बाजार पहुंचकर मावा की खरीदारी भी की। वहीं होली पर मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। किसी ने गुझिया तो किसी ने मिठाई खरीदी।
इनसेट
500 रुपये प्रति किलो में गुझिया
होली के रंग के साथ गुझिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर के प्रमुख स्थानों पर मिठाई की दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए आतुर दिखे। दुकानदार नितिन अग्रवाल, सुरेश गुप्ता ने बताया कि 300 से लेकर 500 रुपये प्रति किलो की दर से गुझिया की बिक्री की जा रही है। दूध से बनी अधिकांश मिठाई 200 से 500 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।
चौराहों पर उपलब्ध रहेंगे पानी की टैंकर
होली को लेकर नगर पालिका ने भी तैयारी कर ली है। होली खेलने के लिए चौराहों पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे। ईओ डॉ.आशीष कुमार सिंह ने बताया कि होली को लेकर साफ-सफाई के साथ सफाई कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है। चूना का छिड़काव भी कराया जा रहा है। शहर के चौराहों पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे। मंगलवार की सुबह सात बजे से ही घरों पर पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी, जो लगातार चलती रहेगी।
इनसेट
दो दिन शहर के अंदर भारी वाहनों की नो इंट्री
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि होली पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वाहनों का रूट डायवर्जन कराया जाएगा। सात और आठ मार्च को सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, बरगद चौराहा तथा दरीबा तिराहा, लालगंज रोड से रायबरेली मुख्य शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतय: प्रतिबंधित रहेगा। शहर के अंदर हाथी पार्क तिराहा, अस्पताल चौराहा, खोवा मंडी तिराहा, सिडिंकेट बैंक तिराहा, कचहरी गेट नंबर एक, कोतवाली रोड से सुपर मार्केट तथा घंटाघर तिराहे की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतय: प्रतिबंधित रहेगा।
तेज गति से न चलाएं वाहन
एसपी ने बताया कि होली पर्व पर शराब के नशे में तेज गति वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट पहनकर धीमी गति से वाहन चलाएं। राजमार्ग पर एकत्रित होकर हुड़दंग न करें। यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोई परेशानी होने पर इन नंबरों पर मांगें मदद
पद मोबाइल नंबर
डीएम 9454417559
एसपी 9454400302
सीएमओ 8005192689
सीएमएस 8005192796
ईओ 7376287883
अग्निशमन अधिकारी 9454418353
पावर कॉर्पोरेशन 9415901224
3462 स्थानों पर आज होगा होलिका दहन
जिले में 3462 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन को लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की खास नजर है। यहां पर सिविल पुुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। डॉयल 112 की पीआरवी को अलर्ट कर दिया गया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
शाम 6.01 से रात 9.29 बजे तक शुभ मुहूर्त
आचार्य सुरेश कुमार पाठक ने बताया कि मंगलवार की शाम 6.01 बजे से रात 9.29 बजे तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहेगा। होली बुधवार को खेली जाएगी।